हिसार

पानी को लेकर झगड़े में 3 गंभीर रुप से घायल

हिसार।
पानी छिड़काव को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक को डंडा मारकर उसके पड़ोसी ने बुरी तरह से घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, शिव कालोनी निवासी प्रवासी मजदूर सुभाष सोमवार सुबह करीब 10 बजे अपने कमरे को बंद करके बाजार की तरफ जाने को निकला। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले मुकेश ने उसे रोक लिया और पानी छिड़काव को लेकर उसे बुरा—भला कहने लगा। सुभाष ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो तैश में आकर मुकेश ने डंडे से उसके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। इससे सुभाष बेहोश हो गया। यह देख जब सुभाष के बेटे अखिलेश और मुकेश आए तो आरोपी मुकेश ने उनके साथ भी मारपिटाई कर दी। इस दौरान क्षेत्र के अन्य पड़ोसी बीच-बचाव के लिए आए और घायल पिता-पुत्रों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले आए। यहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार आरंभ कर दिया और पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया।

Related posts

देश के विकास में अग्रवाल समाज की अहम भूमिका : बजरंग दास गर्ग

मेयर ने राजगुरू मार्केट व अन्य बाजारों को करवाया सेनेटाइज, व्यापारियों से समय पर दुकानें खोलने व बंद करने की अपील

आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे नगर निगम के अधिकारी : महला