फतेहाबाद

बढ़ रहे डायरिया के मामलों को लेकर उपायुक्त ने दिए दिशा—निर्देश

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया इलाके में लगातार बढ़ रहे डायरिया के मामलों को लेकर अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला उपायुक्त की ओर से रतिया के गांव में पानी सैंपल को लेकर एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन इलाकों के अलग-अलग गांव में हजार के करीब पानी के सैंपल लिए जाएंगे, जिसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग जिला उपायुक्त को 2 सप्ताह मे सौंपेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त हरदीप सिंह ने बताया कि 2 सप्ताह तक यह अभियान चलाया जाना है जिन गांव का पानी दूषित है, उन गांव में जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से सुपर क्लोरीनेशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ रतिया के गांव में जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पानी के अवैध कनेक्शनों, खुले हुए पानी के कनेक्शनों को लेकर भी एक अभियान चलाया जा रहा है। ताकि दूषित पेयजल की सप्लाई को रोका जा सके। उपायुक्त ने बताया कि जिन गांवों में पानी की पाईपों को दुरूस्त किया जा रहा है उन गांवो मे टैंकरो से पानी की सप्लाई की जा रही है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

46 घरों ने किया था कब्जा—प्रशासन ने हटवाया

प्रशासन ने नहीं माने सीएम मनोहर लाल के आदेश, दिव्यांग मनोज कुमार हुआ दाने—दाने को मोहताज

आसमानी बिजली गिरने से लड़की झुलसी, इन्वर्टर—बैटरी के उड़े परखच्चे