आदमपुर (अग्रवाल)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की भ्रष्ट नीतियों के कारण जहां देश में महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है, वहीं हरियाणा भी कर्ज के भारी भरकम बोझ तले दबता जा रहा है। भाजपा की विनाशकारी आर्थिक नीतियों के चलते डॉलर के मुकाबले रूपए की कीमत निम्नतम स्तर पर पहुंच गई हैं। फेक न्यूज, सरकारी पैसे से किए जा रहे फिजूल के झूठे प्रचार से भाजपा देश की जनता को गुमराह करने के लिए हर पैंतरे अपना रही है, लेकिन कहते हैं कि झूठ ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकता, इसलिए लोगों के बीच भाजपा की विघटनकारी नीतियों एवं भाजपा नेताओं के दोहरे चरित्र की पोल खुल गई है, जिससे घबराकर वे बौखलाहट भरी बयानबाजी पर उतर आए हैंं। चार वर्षों में अपनी सरकार की कार्यप्रणाली, विकास कार्यों और जनता से किए वायदों की वास्तविक स्थिति छुपाने के लिए भाजपा हर प्रदेश में ऐसे ही प्रोपगैंडा रचती है, लेकिन हरियाणा की जागरूक जनता भाजपा के बहकावे में आने वाले नहीं। वे शुक्रवार को हिसार शहर एवं आदमपुर हलके में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा की महान जनता, जिसने इस प्रदेश में जननायक चौ. भजनलाल जैसे नेताओं को अगर बार-बार प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया तो सिर्फ इसलिए कि उन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाई और मुख्यमंत्री जैसे गरिमामयी पद पर रहते हुए कभी अपनी मर्यादा नहीं तोड़ी। राजनीतिक दुर्घटनावश बिना मेहनत के सत्ता में आए लोगों को ना तो अपने पद की मर्यादा का पता है और ना ही इस प्रदेश की जनता के दिलों की नब्ज का। ऐसे लोगों से प्रदेश के विकास की उम्मीद करना ही बेमानी है।
कुलदीप ने कहा कि चौ. भजनलाल हमेशा उनसे एक बात कहते थे ‘आदमपुर के लोगां घे दिल में थे जद रह सको, जद थे उन्हांने अपणो परिवार मान्हो… थे झूठ बोल कै एक बार भी कोनी जीत सको, बाकी आदमपुर की जनता तो मेरे खातर परिवार हु बढ़ कै है..’ उनकी ये बात सिर्फ बात नहीं वर्षों का अनुभव था, जो जाते-जाते वे मुझे देकर गए हैं। आदमपुर हलके में पिछले चार वर्षों से भाजपा द्वारा की गई कुल 180 करोड़ की घोषणाओं में से 10 प्रतिशत भी पूरी नहीं हुई। इन घोषणाओं की स्थिति तथा हलके में विकास कार्यों के बारे में भाजपा नेताओं को जवाब देना चाहिए था, लेकिन भाजपा सभी जगह ऐसे ही अहम मुद़दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें करती है।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हर वर्ष 2 करोड़ लोगों को नौकरियां देने का दावा करने वाली मोदी सरकार में रोजगार तो दूर लोगों की नौकरियां छीनी जा रही हैं। ईपीएफओ के आंकड़ों के अनुसार 2018 में अभी तक देश मे सबसे कम रोजगार की दर है। जून 2018 में बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 5.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लगातार सामने आ रहे बैंक घोटालों ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। देश के सभी मुख्य बैंक भारी घाटे में चल रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पूरी तरह से विफल होने के बाद भाजपा ने अपने चिर परिचित अंदाज में देश में धु्रवीकरण, साम्प्रदायिकता और नफरत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी आरंभ कर दी है। देश, प्रदेश को बर्बादी की तरफ ले जा रही भाजपा की तानाशाही नीतियां ज्यादा समय तक चलने वाली नहीं और आगामी लोकसभा व विधानसभा में चुनावों में जनता वोट की चोट से सबक सिखाने के लिए तैयार है।
इस दौरान रणधीर सिंह पनिहार, विक्रांत बिश्नोई, जयवीर गिल, मानसिंह चेयरमैन, हवासिंह पूनियां, संदीप ज्याणी, सुभाष टाक, रमेश खिचड़, दलबीर सलेमगढ़, भगत सिंह, सुधीर काकड़, सुक्रम तेलनवाली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।