देश

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, हरियाणा का सोनीपत था भूकंप का केंद्र

नई दिल्ली,
दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर तकरीबन 03.37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र हरियाणा के सोनीपत में बताया जा रहा।

भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने ज्यादा महसूस किया। हालांकि अभी तक भूकंप से जान-माल के कोई नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में अधिकतर लोग फौरन घरों से बाहर आ गए।

गौरतलब है कि दिल्ली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद की हाईराइज बिल्डिंग में भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए गए। हालांकि ये झटके हल्के बताए जा रहे हैं। लिहाजा लोगों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऊंची इमारतों में घरों मे लगे पंखे-झूमर हिलने लगे, जिससे लोगों को भूकंप आने का पता चला।

दिल्ली के कई इलाकों में लोग दुकानें बंद कर सड़कों पर सुरक्षित जगहों पर आ गए। भूकंप कुछ सेकेंड के लिए ही आया था। लेकिन खौफ के चलते लोग काफी देर तक बाहर ही रहे। दिल्ली-एनसीआर में कुछ माह पहले भी भूकंप के झटके आ चुके हैं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए छात्रा ने गढ़ी ऐसी कहानी, पुलिस रह गई हैरान

कोरोना संक्रमण : भारत को एक सुखद खबर देकर गया शुक्रवार

आकाश में होगा अद्भुत नजारा, थोड़ी देर में चंद्र ग्रहण