हिसार

राहगीरी में दिखी श्रीकृष्ण भक्ति और देश भक्ति की झलक

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के हुडा पार्क में रविवार को राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण भक्ति और देश भक्ति की झलक देखने का मिली। शुभारंभ पंचायत समिति सदस्या सरोज बाला ने किया। कार्यक्रम में गायक व वक्ताओं ने कविता, भाषण, गीत, भजन व रागनी गाकर समां बांध दिया।

गायकार सुनील डाया ने ‘जब-जब प्रेमी रोया है, तूने ही हंसाया है, दिल का दर्द सुनने को खाटू वाला आया है… भजन सुनाया जबकि राजेंद्र भारती ने ‘भारत देश हमारा, ओ राम सिया गोविंद राधे, ‘मेरा रंग दे बसंती चोला गाकर देशभक्ति का जोश भर दिया। कार्यक्रम संयोजक शिक्षाविद् पूनम चंद पूनिया और ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रविवार को इस तरह की गतिविधियां करवाई जाएगी ताकि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा सामने आ सके।

इस मौके पर रणपतराम नूनिया, हरिसिंह सिवाच, राजकुमार गोयल, जनार्दन शर्मा, रजनीश गर्ग, भूप सिंह, विजेंद्र गर्ग, अमित गोयल, शिव कुमार, कृष्ण, महाबीर, संजय भारतीय, सुनील सिवाच, दिनेश कुमार, महेश, संदीप आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

ब्लुटूथ के पार्सल बदलकर धोखाधड़ी करने के दो आरोपी धरे गए

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : माडल टाउन में करियाणा व्यापारी से लूट का प्रयास

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों से हो रही लूट के विरोध में सचिव को ज्ञापन सौंपा