फरीदाबाद हरियाणा

अडानी ग्रुप की पीएनजी की पाइप फटने गैस हुई लीक, बड़ा हादसा टला

फरीदाबाद,
फरीदाबाद में बड़ा हादसा टल गया। सेक्टर 16 में अचानक गैस पाइपलाइन फटने से गैस लीक होने के कारण लोगों में अफरातफरी फैल गई। गनीमत रही कि कर्मचारियों ने समय रहते पाइपलाइन को ठीक कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 16 में पुलिस चौकी के सामने अडानी ग्रुप की पीएनजी की पाइप लाइन फट गई। मौके से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुचं और अडानी ग्रुप के अधिकारियों को गैस लीक होने की खबर दी।

पाइप लाइन फटने और गैस लीक होने की सूचना मिलने के बाद अडानी ग्रुप की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच चुकी है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है और इस रोड पर लोगों का आवागमन रोक दिया गया है। इस दौरान अडानी ग्रुप के कर्मचारियों ने माना कि समय पर ध्यान न दिया जाता तो बड़ा हादसा हो सकते था।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

चौटाला ने 82 की उम्र में तिहाड़ से फर्स्ट डिविजन में पास की 12वीं

पूर्व सीएम हुड्डा की जीत,भाजपा सरकार द्वारा गठित ढींगरा आयोग की रिपोर्ट पर नहीं होगी कार्रवाई

निर्दलीय प्रत्याशी अंशुल सिंगला ने दिया रणदीप सुरजेवाला को समर्थन