देश

1 रुपए का लोन डिफॉल्ट, बैंक ने नहीं लौटाया सोना

चेन्नई,
एक बैंक ने उपभोक्ता को उसकी ज्वैलरी सिर्फ इसलिए नहीं वापस लौटाई क्योंकि उसके लोन में से अभी एक रुपया नहीं वसूल हुआ था। चेन्नई के कॉपरेटिव बैंक ने सी. कुमार नाम के व्यक्ति को उसका 138 ग्राम सोना लौटाने से मना कर दिया है। इसके खिलाफ कुमार अब मद्रास हाईकोर्ट गए हैं।

अपनी याचिका में कुमार ने कहा है कि उन्होंने पिछले पांच साल में बैंक से करीब 3.50 लाख रुपए का लोन लिया और पूरी मेहनत कर उसे चुका भी दिया। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले में दो हफ्ते में अथॉरिटी से जवाब मांगा है।

कुमार ने बताया कि 6 अप्रैल 2010 को उसने बैंक से 1.23 लाख रुपए का लोन लिया, इसके उसने 131 ग्राम सोना गिरवी रखा। इसी दौरान उसने फिर 1.65 लाख का लोन लिया और कुल सोना 138 ग्राम बैंक को दिया। लेकिन 2011 में उसने अपना पहला लोन पूरा कर दिया था जिसके मुताबिक, 131 ग्राम सोना वापस मिला।

जल्द ही उसने अन्य लोन भी पूरी तरह से चुका दिए और जब बैंक से अपना सोना वापस लेना चाहा तो बैंक ने कहा कि अभी उसके हर लोन में 1-1 रुपया बाकी है इसलिए सोना वापस नहीं मिल सकता याचिकाकर्ता ने कहा है कि अब उसे अपने सोने की सुरक्षा की चिंता हो रही है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पूर्व सांसदों और विधायकों के लिए SC से आई खुशखबरी, जीवनभर मिलती रहेगी पेंशन

सुंदर महिला की फोटो लगाई, फिर ठग कर कमाने लगा पैसे

फर्जी खबरें देने पर स्थाई रूप से रद्द की जा सकती है पत्रकारों की मान्यता