फतेहाबाद

DC, SP व तहसीलदार के कार्यालयों में मिला डेंगू का लारवा, स्वास्थ्य विभाग ने जुर्माना लगाने की दी चेतावनी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में डेंगू के प्रकोप से बचाव के लिए चलाये जा रहे सैम्पलिंग अभियान के तहत आज टीम ने लघु सचिवालय में सैम्पलिंग की। स्वास्थ्य विभाग के सैम्पलिंग अभियान के तहत चौंकाने वाले नतीजे सामने आए।

फतेहाबाद में लघु सचिवालय स्थित डीसी और एसपी के ऑफिस से लेकर तहसीलदार के ऑफिस तक में डेंगू का लारवा पाया गया। टीम के साथ मौके पर मौजूद डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान ने बताया कि डीसी कार्यालय में कूलर के पानी में और एसपी ऑफिस की अपराध शाखा के कूलर और मटके के पानी मे डेंगू का लारवा मिला है। तहसीलदार ऑफिस में मटके के पानी में डेंगू का लारवा मिला है।

डॉ. हनुमान ने बताया कि लघु सचिवालय में सैम्पलिंग अभियान के तहत जिन कार्यालयों में डेंगू का लारवा पाया गया है उन्हें नोटिस देकर डेंगू से बचाव के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। वहीं भविष्य में यदि डेंगू का लारवा दोबारा मिला तो चालान काटकर जुर्माना किया जाएगा। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि यह डेंगू से बचाव के लिए यह सैम्पलिंग अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गैस रिसाव होने से जली गाड़ी, बड़ा हादसा टला

ह्रदय की बीमारियों से पीडि़त बच्चों की मुफ्त जांच 2 जून को, रजिस्ट्रेशन आरंभ

सरपंच पर जानलेवा हमला, गंभीरावस्था में हिसार रैफर