सिरसा

बरसात के चलते हुआ बड़ा हादसा, मकान की छत्त गिरने से 2 बच्चों की मौत— 4 घायल

डबवाली,
मंगलवार देर रात करीब 2 बजे तेज हवाओं और बरसात के कारण एक मकान की छत्त गिर गई। हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को सिरसा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात 2 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश आई। बारिश के चलते वार्ड नं 4 में एक मकान की छत्त अचानक गिर गई। छत्त के गिरने से कमरे में सो रहा परिवार मलवे के नीचे दब गया। हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

हादसे के बाद पड़ोसियों ने बचाव कार्य आरंभ किया और पुलिस को घटना की सूचना दी। पड़ोसियों ने मलवे के नीचे से परिवार के सभी सदस्यों को निकाला और डबवाली अस्पताल में ले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद 2 बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि 4 लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद सिरसा रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

लॉकडाउन : सोमवार से रोजाना खुलेंगी किरयाणा की दुकान व मैडिकल हॉल : उपायुक्त

रोडवेज नेता दलबीर किरमारा के सम्मान समारोह में उमड़े कर्मचारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

डीसी रमेश चंद्र बिढान ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश