हिसार

भाजपा कार्यकर्ता ने 70,000 रुपये से भरा बैग लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव भोडिय़ा बिश्नोईयान में भाजपा कार्यकर्ता रामचंद्र बैनीवाल ने रुपये से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। जानकार के अनुसार शनिवार को रामचंद्र को गली में थैला पड़ा हुआ मिला। बैग में उसने देखा तो उसमें 70,000 रुपये व सब्जी थी। जिसके बाद रामचंद्र ने गांव के रामदेव मंदिर से मुनियादी करवाई।

इस पर रुपये के मालिक मक्खन लाल पंवार ने घर जाकर बाइक से अपना बैग सम्भाला तो गायब मिला। मक्खनलाल आदमपुर बैंक से 70,000 रुपये निकलवाकर लाया था। बैग की तलाश में मक्खन लाल आदमपुर वापस गया लेकिन थैला नही मिला।

बाद जब वह गांव के मंदिर में मुनियादी करवाने गया तो उसे पता लगा कि अभी-अभी बैग मिलने को लेकर मुनियादी करवाई गई है। जिसके बाद मक्खन लाल द्वारा पहचान बताए जाने पर रामचंद्र व भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश खिच्चड़ ने पैसे लौटा दिए। इस मौके पर जे.पी. पाहवा, विनोद रोहिला, सुदंर रोहिला, मनफुल, मुकेश, रमेश सतपाल आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

माकपा ने मोटरसाइकिल जत्था निकालकर जताया सरकार के फैसलों पर विरोध

भाजपा विधायक को चेतावनी, प्रधान को कुछ हुआ तो विधायकी भी नहीं बचेगी

भीड़..उपद्रव..भय..नुकसान…सीएम के रहते सब हो गया हिसार में