हिसार

मांगों को लेकर सकसं ने विधायक को भेजा ज्ञापन

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर खंड के कर्मचारियों ने सर्वकर्मचारी संघ के बैनर तले एकत्रित होकर शनिवार को सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में अपनी मांगों के समाधान के लिए आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के प्रतिष्ठान पर ज्ञापन दिया।

विधायक के प्रतिनिधि को ज्ञापन देते हुए इन्होंने मांग की है कि विधायक कर्मचारियों की मांगों को विधानसभा में उठाए। सर्वकर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष प्रभू सिंह ने बताया कि सरकार ने एक भी वायदा पूरा नही किया है तथा 44 माह बित जाने के बाद भी वही ठेका प्रथा व आऊट सोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाए पूर्व सरकार द्वारा नियमित किए गए कर्मचारियों की भी कोर्ट में पैरवी ठीक ढंग से नही करवाई गई है।

उन्होंने कहा कि लाखों संख्या में पद रिक्त पड़े है तथा बेरोजगारी अपनी चरमसीमा पर है वहीं सक्षम के नाम पर युवाओं का शोषण किया जा रहा है। ज्ञापन में हटाए गए कर्मचारियों को अध्यादेश लाकर पक्का करने, ठेका प्रथा, नीजिकरण व आऊट सोर्सिंग पर रोक लगाने, 7वें वेतन आयोग की वेतन विसंगतियां दूर करने, घोषणा पत्र में किए वायदे पूरे करने, खाली पदों को शीघ्र भरने सहित कई मांगे शामिल है।

इस मौके पर दीनदयाल शर्मा, सुतारदीन मिर्जा, सुभाष जास्ट, घीसाराम, दलबीर सिंह, प्रेम सिंह, रामसेवक, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

देर रात हुआ दर्दनाक हादसा,आग की चपेट में आने से 3 की मौत—4 गंभीर

आर्ट ऑफ लिविंग का सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन 4 को

प्रधानमंत्री जन औषधि के तहत जनता को दी जा रही सराहनीय सेवा : डा. रतना भारती