हिसार

टीजीटी पीजीटी पात्र अध्यापकों ने सांसद व विधायकों को सौंपा ज्ञापन

हिसार,
टीजीटी पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन के बैनर तले रविवार को हरियाणा के सभी बीजेपी के 47 विधायकों को अपनी मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसी कड़ी में हिसार में अनिल जांगड़ा की अध्यक्षता में विधायक कमल गुप्ता के आवास पर उनके पीए व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास पर उनके पीए को ज्ञापन सौंपे गए। इसके साथ ही हिसार में सांसद दुष्यंत चौटाला जी को भी ज्ञापन सौंपा गया और उनको मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखने का निवेदन किया गया।

शिक्षक नेता अनिल ने बताया कि भर्ती की मांग को लेकर टीजीटी पीजीटी 26 जून से पंचकुला में धरने पर बैठे हुए है, लेकिन अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा हमसे मिलने नही आया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर गंभीर है और तब तक बैठे रहेंगे जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती।

ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक नेताओं ने सरकार को चेताया है कि अगर 14 जुलाई तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे 15 जुलाई को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। अगर फिर भी उनकी मांगे नही मानी गई तो दिल्ली में भाजपा मुख्यालय का भी घेराव करेंगे। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत लवर्स, ज्योति, दर्पण, सुभाष, अनिल, सीमा, सुरेंद्र, राजेश व नवीन चाहर सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरकारी कार्यालयों में जैम से खरीदारी और प्रक्रिया की दी जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

ग्रुप डी की परीक्षाओं को लेकर हरियाणा में सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुत्रवधू से छेड़छाड़ का विरोध किया तो पूर्व मंत्री के फूफा को पीट-पीटकर मार डाला

Jeewan Aadhar Editor Desk