फतेहाबाद

3 माह में हो जायेगी प्रदेश में पुलिस फोर्स की कमी दूर—डीजीपी बीएस संधू

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
अगले 3 माह में पुलिस फोर्स की कमी को दूर हो जायेगी। इससे प्रदेश की कानून व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिलेगा। यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी बीएस संधू ने कही। वे 15 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गृह सचिव एसएस प्रसाद के साथ फतेहाबाद आए थे।

डीजीपी ने कहा कि अगले 3 महीने के दौरान 7 हजार हेडकांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। इनमें 6000 पुरुष और 1000 महिला हेडकांस्टेबल शामिल है। इसके अलावा 400 पुरुष सब इंस्पेक्टर और 63 महिला सब इंस्पेक्टर की भर्ती भी अगले 3 महीने में ही पूरी हो जाएगी। डीजीपी ने कहा कि यह भर्ती पूरी होने के बाद हरियाणा में पुलिस फोर्स की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।

डीजीपी ने हरियाणा में पुलिसकर्मी की मौत पर परिवार को मिलने वाली आर्थिक मदद 10 लाख रूपये से बढ़ा कर 30 लाख रुपये किये जाने और घायल पुलिसकर्मी को मिलने वाली आर्थिक मदद 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपए किये जाने के फैसले पर सरकार का धन्यवाद किया।

डीजीपी ने कहा कि मुठभेड़ या ड्यूटी के दौरान अन्य किसी कारण से पुलिसकर्मी की मौत होने के बाद परिवार के लिए आर्थिक तौर पर काफी दिक्कतें खड़ी होती थी और हरियाणा पुलिस की ओर से सरकार के सामने आर्थिक मदद को बढ़ाने की मांग रखने पर सरकार ने इस मांग को मान लिया है। इसके लिए पूरी हरियाणा पुलिस की तरफ से मैं सरकार का धन्यवाद करता हूँ।

उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ हरियाणा पुलिस विशेष अभियान चला रही है और एसटीएफ की टीम भी नशा सप्लायरों के खिलाफ अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। डीजीपी हरियाणा ने कहा कि नशे के खिलाफ सिरसा और फतेहाबाद कि पुलिस भी प्रभावी कदम उठा रही है। इससे क्षेत्र में नशे के कारोबार पर काफी हद तक रोक भी लगी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहने की जरूरत : उपायुक्त

गरीब के साढ़े पांच हजार ले गया चोर.. CCTV कैमरे में कैद चोर

हरियाणा में तेज बारिश और ओले, बिजली सप्लाई रुकी, दिल्ली में आंधी का डर