नई दिल्ली,
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है। एशियाई बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शुक्रवार को सेंसेक्स 73.78 अंक बढ़कर 36,622.19 के स्तर पर खुला है। वहीं, निफ्टी ने 28.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,051.30 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है।
शुरुआती कारोबार में आईटी और तेल कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। इसमें इंफोसिस और विप्रो के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। इन कंपनियों के अलावा कोल इंडिया, आईओसीएल और बीपीसीएल के शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है।
रिलायंस के शेयरों में तेजी जारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में भी लगातार बढ़त जारी है। गुरुवार को शेयरों में आई इस तेजी की बदौलत कंपनी का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार हो गया। इस तरह रिलायंस 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल होने वाली देश की दूसरी कंपनी बन गई।
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में 1.14 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। इसकी बदौलत कंपनी का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार बना हुआ है।
इस कारोबारी हफ्ते का चौथा दिन शेयर बाजार के लिए काफी बेहतर साबित हुआ है। गुरुवार सुबह जबरदस्त उछाल के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ।
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 282.48 अंकों की बढ़त के साथ 36,548.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 74.90 अंक बढ़कर 11,023 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
कारोबार खत्म होने के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए। रिलायंस के शेयर 4.05 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए।
गुरुवार की सुबह से बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। गुरुवार को सेंसेक्स ने 187.13 अंकों की बढ़त के साथ 36,453.06 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, निफ्टी ने 65.40 अंकों की बढ़त के साथ 11 हजार का स्तर पार कर लिया। यह 11,013.70 के स्तर पर खुला।