हरियाणा हिसार

एक्टैंशन लेक्चरर वेतन : सरकार के निर्णय का गफ्फा ने किया स्वागत

आदमपुर,
प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी कालेजों के एक्टैंशन लेक्चररों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह देने के निर्णय का गवर्नमैंट पालिटैक्निक गैस्ट फैकल्टी एसोसिएशन (गफ्फा) ने स्वागत किया है। एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता मोहित जिंदल ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि एक्सटैंशन लैक्चरर्स की मांगों को मानना प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है। इसी तरह उनकी एसोसिएशन भी पिछले कई सालों से प्रतिमाह स्थाई वेतन देने की लंबित मांग करती आ रही है। इस कदम के बाद एसोसिएशन के सदस्यों को आस बंधी है कि राजकीय महाविद्यालय के एक्सटैंशन लैक्चरर्स की तर्ज पर उनकी मांगों को भी सरकार द्वारा जल्द मान लिया जाएगा। जिस तरह प्रदेश सरकार उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा दे रही है वहीं तकनीकी शिक्षा भी आज के समय की मांग है। केंद्र सरकार भी तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रही है जिससे विद्यार्थियों में शिक्षा के अलावा कार्य दक्षता बढ़ सकें।

Related posts

नई तबादला नीति व ओवरटाइम काटने को सहन नहीं करेंगे कर्मचारी : कमेटी

राज्य व राष्ट्रीय राजमार्गों को 3 घंटे तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा 6 फरवरी को : किसान सभा

एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने अपनी मांगों को लेकर सिटी मैजिस्टे्रट को दिया ज्ञापन