फतेहाबाद

कथित बाबा अमरपुरी : पड़ोसियों ने मीडिया को बताई पूरी हकीकत

टोहाना (नवल सिंह)
कथित बाबा अमरपुरी के अश्लील वीडियो सामने आने से जहाँ सभी अचरज में है, वहीं बाबा के पड़ोसी व मोहल्लावासी बिल्कुल भी अचंभित नहीं हैं। उनकी बातों को सुने तो लगता हैं कि अमरपुरी पर यह कार्रवाई तो काफी पहले हो जानी चाहिए थी। कार्रवाई करने में प्रशासन ने काफी देरी कर दी।

पड़ोसियों का कहना है कि अब कार्रवाई में कोई ढ़िलाई नहीं होनी चाहिए। उनका कहना है कि यह गोरखधन्धा काफी पहले से चल रहा था। इस मामले में बुजुर्ग महिला का कहना है कि यहां गलत काम होते थे। काफी संख्या में यहां महिलाएं आती थी। हकीकत में महिलाओं की संख्या बयान नहीं की जा सकती।

सुरेश कुमार का कहना हैं कि हम पहले बाबा के बारे में ऐसी बातें सुनते जरुर थे, पर वीडियो वायरल नहीं थी। अब वीडियो वायरल होने से उनका शक और चर्चाएं हकीकत में बदल गई है। बाबा की शिकार हर आयुवर्ग की महिला बनी है। धर्म के नाम पर आबरु से खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति को गोली देनी चाहिए। इस डेरे को भी गिरा देना चाहिए। ट्रस्ट को सरकार को अपने अधीन ले लेना चाहिए।

समाजिक कार्यकर्ता राजेश का कहना हैं कि यह बाबा काफी पाखंडी था। लगातार बाबाओं के मामले सामने आ रहे है। ये मामले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के नारे पर सवालिया निशान लगा रहे है।सरकार को इस नारे को ध्यान के रख कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

फ्यूचर मेकर व Vdst के बाद फतेहाबाद में एक और कम्पनी पर मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

ससुराल वालों ने दहेज में युवक को दिया लंगूर

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबादवासियों ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

Jeewan Aadhar Editor Desk