फतेहाबाद

घर में लगी आग, मकान मालिक की दर्दनाक मौत

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया के पुराना बाजार में एक मकान में अचानक सर्किट से आग लग जाने के कारण एक व्यक्ति जिंदा जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि जब घर से धुआं निकल रहा था तो आस-पड़ोस के लोगों ने इस कि सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मकान मालिक टीटू सिंह की मौत हो चुकी थी।
गौरतलब है कि टीटू सिंह सुबह को अपने घर पर अकेला ही था, जब पड़ोसियों ने सुबह घर से धुआं निकलते हुए देखा तो पड़ोसियों ने इस कि सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर सूचना दी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
पुलिस कर्मचारी राममेश्वर सिंह का कहना है कि घर मे आग लगने की सूचना मिली थी आ कर देखा तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। आग लगने के कारण घर मे सो रहे मकान मालिक की जलने के कारण मौत हो चुकी है ।

Related posts

अमीरों की सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए है फतेहबाद पुलिस!

फतेहाबाद जिले में फसल अवशेष जलाने पर जिलाधीश डॉ. बांगड़ ने लगाया प्रतिबंध

मंगलवार की सुबह गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान