फतेहाबाद

टोहाना के रिहायशी क्षेत्र में अमोनिया गैस लीक, 500 मीटर का एरिया खाली के निर्देश

टोहाना (नवल सिंह)
टोहाना के रिहायशी बस्ती में बने कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस लीकेज हो गई। गैस के लीकेज होने से क्षेत्र में भय माहौल बन गया। गैस के कारण लोगों की आंखों में जलन होने लगी और बहुत सी महिलाओं को उल्टी की श्किायत भी देखने को मिली।
जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कोल्ड स्टोर से 500 मीटर तक का एरिया खाली करवाने के आदेश दे दिए। लोगों की सेफ्टी के लिए एक एंबुलेंस की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया है। लोगों में गैस के लीक होने से रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से कोल्ड स्टोर को रिहायशी क्षेत्र से बाहर स्थापित करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं देता।

अमोनिया गैस के नुकसान
हवा में अमोनिया की उच्च सांद्रता का एक्सपोजर नाक, गले और श्वसन पथ के तत्काल जलने का कारण बनता है। केंद्रित अमोनिया समाधान जैसे औद्योगिक क्लीनर के साथ संपर्क त्वचा की जलन, स्थायी आंख क्षति या अंधापन सहित संक्षारक चोट का कारण बन सकता है।

ये होने चाहिए सुरक्षा के उपाय
कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए फेस मास्क, दो आग बुझाने वाले सिलेंडर और 50 हजार लीटर पानी टैंक में भरा होना चाहिए। इन उपकरणों को नियमित चेक करने का जिम्मा अग्निशमन विभाग का है। जबकि कोल्ड स्टोर के रखरखाव को चेक करने का जिम्मा उद्यान विभाग का है। अग्निशमन विभाग कोल्ड स्टोर का निरीक्षण कर सुरक्षा के बंदोबस्त कराता रहा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राष्ट्रीय सांख्यिकीय मंत्रालय द्वारा एनएसएस के 78वें राउंड का कार्य शुरू, जिला के चार गांव चयनित

पुलिस ने स्कूटी को रोका तो महिला के चेहरे के उड़े रंग..तलाशी लेने पर पुलिस रह गई दंग

फतेहाबाद : ब्लैक फंगस के कारण किरढ़ान के युवक की मौत