पंचकूला,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने 22 वर्षीय महिला के साथ 40 लोगों द्वारा मोरनी के गेस्ट हाऊस में बंधक बनाकर 4 दिन तक गैंगरेप करने पर गम्भीर चिन्ता प्रकट करते हुए कड़े शब्दों में निन्दा की। श्री गर्ग ने अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की सरकार से मांग की।
झूठे है सीएम के दावे
प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि पंचकूला जिले के साथ-साथ हरियाणा में नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फेल रहा है। आज पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा अपराध के मामले में अव्वल नम्बर पर है। जहां पर हर रोज बहु-बेटियों के साथ बलात्कार के अलावा लूटपाट, चोरी, हत्या, फिरौती जैसी वारदात आम हो गई है। अपराध को रोकने में हरियाणा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हर रोज कानून व्यवस्था में सुधार लाने, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का झूठा ढोल पीट रहे हैं, जबकि सच्चाई इससे कोसों दूर है। आज हमारी बेटियाँ, महिलाएं गांव व शहरों के अलावा अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। हरियाणा में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जिस दिन बलात्कार की वारदात ना होती हो।
मसाज पार्लर और सपा हो बंद
प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को मसाज करने व सपा चलाने के लिए जो लाईसैंस दिए जा रहे हैं वह भी पूरी तरह से गलत है। इससे युवा पीढ़ी खराब हो रही है। इससे गलत कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है। जबकि भारत देश की ऐसी संस्कृति कभी भी नहीं रही कि होटलों व दुकाने चला-चला कर महिलाएं पुरूषों की मसाज करे।
6 माह में मिले सजा
प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को पंचकूला जिले के साथ-साथ हरियाणा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाते हुए अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जाए। बलात्कारियों को जल्द से जल्द सजा देने के लिए बलात्कार केस की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाकर अपराधियों को 6 महीने के अन्दर सजा मिलनी चाहिए। भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए महिलाओं द्वारा पुरूषों का जो मसाज करने का लाईसैंस हरियाणा सरकार दे रही है, उसे बन्द किया जाए। नशे का कारोबार करने वाले असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।