फतेहाबाद

मां के साथ अवैध संबंधों के शक के चलते बेटे ने की थी रोहताश की हत्या

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव बडोपल में पिछले दिनों एक व्यक्ति रोहताश की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। बता दें, आरोपियों ने घर की छत्त पर सो रहे रोहताश की हत्या तेजधार हथियार से काटकर की थी।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी उमेद सिंह ने खुलासा किया कि गांव बडोपल में पिछले दिनों रोहतास नामक व्यक्ति की हत्या की गई थी। रोहताश का अपने ही पड़ोस में बनी एक ढ़ाणी में एक विधवा महिला के साथ आना जाना था। विधवा महिला के लड़के संजय को यह शक था कि रोहताश का उसकी मां के साथ अवैध संबंध है। इसके चलते वह रोहताश से रंजिश रखने लगा।

इसी के चलते उसने अपने दूर के रिश्तेदार पवन और विनोद के साथ मिलकर रोहताश की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। जिस समय रोहताश की हत्या की गई, उस समय वह अपने घर की छत पर अकेला सोया हुआ था। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है और कोर्ट में पेश के 2 दिन के रिमांड पर ले लिया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क न पहनने पर वसूला जाएगा जुर्माना : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, व्यापारियों ने दुकानें बंद करके किया समर्थन

पुलिसकर्मियों ने बिना टिकट वसूला किराया, हंगामा करने पर जमा करवाये पैसे