आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर इंदिरा कॉलोनी में पैसे के लेन-देन को लेकर घर में नाबालिग युवती के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दंपति व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में घायल युवती सोनिया ने बताया कि उसके पिता रोशनलाल ने कॉलानी के ही सूरजभान से 1500 रुपये उधार लिए थे। 17 जुलाई को सूरजभान व उसकी पत्नी निर्मला व सोनू घर आए और पैसे मांगने लगे। माता-पिता घर पर नही होने के कारण उसने पिता से पैसे लेने की बात कही। इतने में सूरजभान घर का सिलेंडर उठाने लगा। रोकने पर निर्मला ने उसको पकड़ लिया और सूरजभान ने उसके सिर में इंट मारी।
सोनू ने कुल्हाड़ी नुमा वस्तु उसके सिर में मारी। इतने में उसके पिता रोशनलाल और मां सरोज को देखकर सभी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल को पहले आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हिसार रेफर कर दिया। जांच अधिकारी एएसआइ कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 324, 452 व 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।