आदमपुर (अग्रवाल)
गांव मोडाखेड़ा में घर के पास खाली प्लाट से कार चुराने पर आदमपुर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव के पवन कुमार 14 जुलाई को समय करीब रात 9 बजे कार प्लाट में खड़ी की और अपने घर में चला गया उसके बाद रात करीब 11 बजे उठकर घर के बाहर आया और अपनी गाड़ी चैक की तो कार गायब मिली। अगले दिन उसने कई जगह कार की तलाश की लेकिन कोई पता नही लग पाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।