आदमपुर,
बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे आदमपुर में तेज आंधी ने दस्तक दी। तेज आंधी के बाद यहां जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। राहत की बात यह रही कि ओलावृष्टि कुछ पलों में ही बंद हो गई। इसके बाद बारिश एकबार थम गई लेकिन बादलों को देखकर लग रहा है कि यहां बारिश फिर से होगी। बता दें, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग ने सुबह ही हिसार सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना जता दी थी। कृषि मौसम विभाग ने प्रदेश में 7 मई तक बारिश होने की संभावना जताते हुए किसानों को बिजाई रोकने की सलाह दी है।
वहीं अनाज मंडी बारिश के कारण काफी संख्या में गेहूं के कट्टे भीग गए। उठान कार्य धीमा होने के कारण ये कट्टे काफी समय से खुले आसमान के नीचे पड़े हैं।