आदमपुर (अग्रवाल)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश सरकार के भेदभावपूर्ण रवैए तथा बेलगाम अधिकारी वर्ग के कारण किसानों व व्यापारियों के साथ अन्याय हो रहा है। आदमपुर अनाज मंडी में व्यापारी व किसानों की हड़ताल का समर्थन करते हुए विधायक ने कहा कि गेहूँ उठान पर तरह-तरह की शर्तें थोपकर जहां किसानों को प्रताडि़त किया जा रहा है, वहीं सरकारी नीतियों से आढ़तियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश सरकार के समय पर गेहूँ उठान के दावे पूरी तरह से खोखले हैं। आदमपुर, हिसार सहित प्रदेश की अनाज मंडियों में भारी संख्या में गेहूँ की आवक हो रही है, लेकिन सरकारी नीतियों के कारण न तो गेहूँ का समय पर उठान हो रहा है और न ही उन्हें सरकारी भाव मिल रहा है। गेहूँ खरीद पर किसानों पर फर्द जमा करवाने की शर्त भी बेतुका है, जिसे तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर मंडी में सरसों की फसल बेचने के लिए भी किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सरसों में नमी वगरैह बताकर औने-पौने दामों पर फसल बेचने के लिए किसानों को मजबूर किया गया। इसी तरह गेहूँ उठान के लिए भी प्रदेश की अनाज मंडियों में सरकारी ने पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं, जिससे राज्य के किसान व व्यापारी वर्ग में भारी रोष है। विधायक ने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही किसानों व व्यापारी वर्ग को प्रताडि़त करने वाली नीतियों को वापिस नहीं लिया गया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि अनुभवहीन खट्टर सरकार की ढुलमुल नीतियों की मार से आम जनमानस पर पड़ रही है, जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा किसान व व्यापारी वर्ग को भुगतना पड़ रहा है।
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY