हिसार

पेटवाड़ के छोरे ने मारी बाजी, बना असिस्टेंट कमांडेंट

हिसार,
जिला के गांव पेटवाड़ के 28 वर्षीय युवक निशांत सोनी का असिस्टेंट कमांडेट के पद पर चयन हुआ है। हाल ही में पांच फरवरी को घोषित हुए यूपीएससी के परिणामों में निशांत ने आल इंडिया स्तर पर 82वां रैंक प्राप्त कर अपने गांव व हिसार जिले का नाम रोशन किया है। निशांत का परिवार गत करीब 20 वर्षाें से जवाहर नगर हिसार में रह रहा है और दसवीं व बारहवीं की शिक्षा ब्लूमिंग डेल्स स्कूल हिसार और सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक वीआईटी युनिवर्सिटी, वेल्लोर, तमिलनाडु से की है। निशांत के पिता रोहताश वर्मा सर्व हरियाणा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मैनेजर व मां दयावंती राजकीय कन्या उच्च विद्यालय टोकस में हिंदी की प्रवक्ता है। निंशात ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है।

Related posts

अपराधियों के हौसले बुलंद,व्यापारी खौफ में—बजंरग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हिन्दुस्तानी को हाथ में तिरंगा थामे हुए 2990 दिन हुए

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेयर चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी इनेलो, रोहतक कार्यालय पर कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई: अभय चौटाला

Jeewan Aadhar Editor Desk