बिहार

रेप के बाद शेल्‍टर होम की बच्चियों का कराया अबॉर्शन

मुजफ्फरपुर,
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक नारी निकेतन (बालिका गृह) में बच्चियों के साथ लंबे समय से रेप होने के मामले में नया खुलासा हुआ है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रेप के कारण चार बच्चियां प्रेगनेंट हो गई थीं, जिसके बाद उनका जबरन अबॉर्शन भी कराया गया। कहा जा रहा है कि अबॉर्शन कराने वालों में बालिका गृह की महिला कर्मचारी शामिल थीं।

पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद यह दावा किया गया है। मालूम हो कि बालिका गृह में रहने वाली 42 में से 24 लड़कियों की मेडिकल जांच में सामने आया था कि उनके साथ रेप और मारपीट भी हुई। कई बच्चियों नशीली दवा दी जाती थीं और उनके शरीर पर जले के निशान भी हैं। दूसरी ओर इस मामले में पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, जिसपर कोर्ट तुरंत सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी सहायता प्राप्त शेल्टर होम का नाम ‘बालिका गृह’ है, जो एक एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति की ओर से चलाया जाता है। पिछले साल मुंबई के संस्थान टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइसेंस की टीम यहां पर दौरा करने आई थी। इसके बाद टीम ने ऑडिट रिपोर्ट में यहां बच्चियों के यौन शोषण होने का खुलासा किया। रिपोर्ट के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई। ‘बालिका गृह’ का संचालक ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपी जेल में हैं, जबकि एक फरार है। सभी आरोपियों में आठ महिलाएं भी हैं, इनमें से कई बच्चियों की देखरेख के लिए रखी गई थीं।
बिहार के मुजफ्फरपुर में शेल्‍टर होम के अंदर बच्चियों के साथ रेप के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। जेल में बंद बाल संरक्षण अधिकारी रवि कुमार रोशन की पत्‍नी शीबा कुमारी सिंह ने आरोप लगाया है कि सामाजिक कल्‍याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्‍वर वर्मा अक्‍सर शेल्‍टर होम में आते रहते थे। शीबा ने कहा, ‘चंद्रेश्‍वर अक्‍सर हरेक अधिकारी को ग्राउंड फ्लोर पर बैठने के लिए कहते थे और खुद ऊपर की मंजिल पर चले जाते थे।’

शीबा ने कहा, ‘यह मेरे पति ही थे जिन्‍होंने सीसीटीवी कैमरा लगाने और चिल्‍ड्रेन होम को शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा था। उनके पत्र पर दो साल तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।’ उधर, इस आरोप पर चंद्रेश्‍वर ने टीवी चैनलों से बातचीत में कहा कि दो साल पहले जब उनकी पत्‍नी मंत्री बनी थीं, तब वह केवल एक बार शेल्‍टर होम गए थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सपना चौधरी के कार्यक्रम में जमकर बवाल, 1 की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को MLA मर्डर केस में उम्रकैद

कोरोना से हुई सिविल कोर्ट के जज की मौत