हिसार

भाजपा सरकार मजदूर किसान व आमजन विरोधी: मलिक

आदमपुर (अग्रवाल)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जनसंदेश यात्रा के आदमपुर पहुंचने पर स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बाद में नई मंडी में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेन्द्र सिंह मलिक ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार मजदूर किसान व आमजन विरोधी है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है एवं गरीब मजदूर किसान व आम जनता इस सरकार से बुरी तरह परेशान है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने रोजगार देने का नही बल्कि छिनने का काम किया है तथा छोटे उद्योग धंधे बंद होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए है। जिसके चलते गरीब लोगों का जीना दुर्भर हो गया है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश के हालात चिंताजनक है। नोटबंदी व काला धन बाहर निकालने के नाम पर जनता को परेशान किया गया जबकि कई धनासेठ देश की गरीब जनता का अरबों लेकर विदेशों में फरार हो गए। विदेशों में जमाधन के नाम मिलने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई। जिसे स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार पूंजिपतियों की सरकार है ताकि सरकार को आम जनता से कोई लेना-देना नही है।

उन्होंने कहा कि हमें आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है ताकि गरीब मजदूर उजडऩे से बच सके। इस मौके पर कामरेड सुरेश कुमार, शकुंतला जाखड़, भूपसिंह बैनीवाल, सूबेसिंह बूरा, श्रवण कुमार, नागरमल, सतबीर सिंह, मुकेश कुमार ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार को जनविरोधी बताया। इस मौके पर राजेंद्र सीसवालिया, सुखबीर सिंह, अमित दिनोदिया, कृष्णा शर्मा, बारुराम, रत्न मात्रश्याम, मुकेश कुमार, सूर्यभान, रामकिशन, कमला, मदन आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरकार की उदासीनता के कारण फ्यूचर मेकर के करोड़ों डिस्ट्रीब्यूटर बर्बादी की राह पर

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेवानिवृत होने वालों को जाट समाज कर्मचारी कल्याण संघ ने किया सम्मानित

चंडीगढ़ की बजाए विभाग ने हिसार से आदमपुर के बीच चलाई बस

Jeewan Aadhar Editor Desk