फतेहाबाद

एएसआई शेजा की टीम ने नशा तस्करों को पकड़ा

टोहाना (नवल सिंह)
सदर पुलिस ने नशा का कारोबार करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां और इंजेक्शन मिले है। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगेगी।

जानकारी के मुताबिक, चौकी इंचार्ज महिला एएसआई शेजा की टीम द्वारा जाखल रोड पर धारसूल नहर के पास नाका लगाया गया था। जब पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी तो उस समय एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे।

पुलिस ने तत्पराता से दोनों को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नशे की हजारों गोलियां और इंजेक्शन बरामद हुए है। दोनों को न्ययालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धारसूल निवासी बलवान और दीवाना निवासी जोगा सिंह के रूप में हुई है।

थाना सदर प्रभारी सोमवीर ढाका ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार नशे पर प्रतिबंध लगाने के लिए उनकी टीम कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत उनकी टीम द्वारा नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान उनकी टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को काबू किया है, उनके पास नशीली गोलियां और इंजेक्शन बरामद किए है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

दुर्घटनाओं से आशंकित ग्रामीणों ने लगाया जाम

जनता पैसे देने को तैयार..कर्मचारी लेने को नहीं तैयार

युवती का अपहरण कर खेतों में ले जाकर किया दुष्कर्म

Jeewan Aadhar Editor Desk