सिवानी,
कालोद गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक की जन्मदिन पार्टी में शामिल बेटे के साथ हुई मारपीट का कारण जानने गए एक व्यक्ति की छह दोस्तों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद डीएसपी सुरेश कुमार और थाना प्रभारी रणबीर शेखावत मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाशी में उनके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।
कालोद के अंकित के मुताबिक वह गांव में ही अपने दोस्त घोलू की जन्मदिन पार्टी में गया था। पार्टी में जमकर शराब और बीयर का प्रयोग किया गया। आरोप है कि रात करीब 10 बजे पार्टी में शामिल गांव के ही अनिल कुमार ने उसके साथ बेवजह मारपीट की तो वह घर से अपने पिता प्रताप को बुला लाया। युवक के मुताबिक वारदात के समय जन्मदिन की पार्टी देने वाला युवक घोलू मौके पर मौजूद नहीं था।
शिकायत के मुताबिक उसके पिता ने जब मारपीट करने वाले युवक से कारण जानना चाहा तो अनिल समेत उसके दोस्त मोनू, प्रदीप, साधु, रविन और अर्जुन ने उसके पिता पर हमला कर दिया। वह छुड़वाने लगा तो उसके साथ भी मारपीट की। अंकित के मुताबिक युवकों ने उसके पिता पर बीयर की बोतलों से भी हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने कई जगह दी दबिश
सूचना मिलने पर सिवानी के डीएसपी व थाना प्रभारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात के प्रत्यक्षदर्शी अंकित से जानकारी हासिल की। पुलिस ने इस दौरान आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन किसी का भी सुराग नहीं लगा। बाद में पुलिस शव को अपने साथ ले आई और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में अनिल, मोनू, प्रदीप, साधु, रविन और अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूचना के बाद पुलिस तुरंत गांव पहुंच गई थी, लेकिन आरोपी युवक फरार हो गए थे। सिवानी डीएसपी सुरेश कुमार के मुताबिक, जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई मारपीट और हत्या के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।