हिसार

बाबा का दरबार सुहाना लगता है, भक्तों का दिल दीवाना लगता है…..

आदमपुर (अग्रवाल)
टेलवाला कुटिया हनुमान मंदिर के प्रांगण में प्रभात फेरी मंडल के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर बाबा हनुमान का विशाल जगराता आयोजित किया गया। सहयोगी सतपाल गर्ग ने बताया कि जगराते में महराणा से सुनील गोदारा एंड पार्टी, उग्रसैन भोडिय़ा, हेमंत आदमपुरिया, भालसिंह खारा बरवाला ने सुंदर शब्दों में बाबा की महिमा का गुणगान करके सबकों झूमने पर मजबूर कर दिया।

गायकार हेमंत आदमपुरिया ने ‘बाबा का दरबार सुहाना लगता है, भक्तों का दिल दीवाना लगता है, खारा बरवाला के भालसिंह स्वामी ने ‘मात-पिता की कद्र रही ना चौधर होगी बहुआ की, आदमपुर जवाहर नगर के मा. राघव ने जब-जब भक्तों पर कोई संकट आता है, मेरा लाल लंगोटे वाला पल में दौड़ा आता है तथा सोनू गोदारा ने ‘मेरे मन बसगी रे बाबा की तस्वीर एवं उग्रसैन भोडिय़ा ने ‘कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है आदि भजन गाकर भक्तों को खूब नचाया। इसके पहले त्रिमूर्ति बालाजी सेवा समिति द्वारा सुबह भंडारे का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मंदिर प्रधान तेजमल बंसल, सज्जन गर्ग, भूप सिंह थापन, शेरसिंह यादव, विनोद वर्मा, सीताराम स्वामी, हवासिंह मिस्त्री, देवीलाल फौजी, हीरालाल, धर्मपाल, वेद गर्ग, पन्नालाल, राजेन्द्र भारती, राजकुमार लम्बू, पवन गर्ग, पवन शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, सतीश गोयल, कश्मीरीलाल, रमेश मलहोत्रा, सतेन्द्र ग्रोवर, कृष्ण, लीलू शर्मा, गुलशन आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पहली बार शहर में लगेगी जनता मार्केट, गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में शहरवासी कर सकेंगे खरीददारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, फिर हुई 2 लोगों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान फसलों में आग लगा देंगे लेकिन घर वापिस नहीं जाएंगे : टिकैत

Jeewan Aadhar Editor Desk