हरियाणा

राजकुमार सैनी 2 सितंबर को करेंगे अपनी पार्टी की घोषणा

चंडीगढ़,
कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी ने बीजेपी से नाता तोड़कर अलग अपनी पार्टी बनाने का फैसला किया है। उनकी पार्टी का नाम लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी होगा। वे राज्य में बीजेपी के ओबीसी चेहरा माने जाते हैं।

सैनी ने कहा कि दो सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पानीपत की ऐतिहासिक धरती से उनकी नई पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी।

सैनी ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों और 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सत्ता परिवर्तन की न होकर, आम जनता को न्याय दिलाने की है।

दरअसल राजकुमार सैनी जाट आरक्षण के विरोध में आवाज उठाते रहे हैं। विभिन्न मुद्दों पर अपनी ही पार्टी से अलग विचारधारा के चलते सैनी ने 2015 में लोकतंत्र सुरक्षा मंच का गठन करते हुए इस मंच के बैनर तले रैलियों व सम्मेलनों का सिलसिला शुरू कर दिया था।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हरियाणा में चलती बस में लगी आग, 8 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा झूलसे

राई स्पोर्ट्स स्कूल में संदिग्ध अवस्था में मिला छात्रा का शव, मृत छात्रा के गले पर मिले निशान

झूठा कौन : CM मनोहर लाल विधानसभा में बोले—ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई कोई मौत, हिसार में प्रशासनिक जांच में 5 मौत