हिसार

बगला में चलाया सफाई अभियान, कार्यक्रम में नही पहुंचे कर्मी

आदमपुर(अग्रवाल)
गांव बगला में ग्राम पंचायत द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसकी शुरूआत राजकीय हाई स्कूल से की गई। अभियान का निरिक्षण करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से परियोजना अधिकारी राजकुमार नरवाल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामवासियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की विस्तार से जानकारी दी व सफाई का महत्व बताते हुए ग्रामवासियों को पूरे गांव की सफाई करने बारे प्रोत्साहित किया।

उन्होंने बताया कि गांव की सफाई व्यवस्था अन्य गांवों के मुकाबले ठीक लगी बस कुछ कमियां है जिनको सुधारा जाए ताकि आपका गांव स्वच्छता पुरस्कार पा सकें। उन्होंने कार्यक्रम में अन्य विभागों के गैरहाजिर कर्मचारियों की सूची भिजवाने के निर्देश ग्राम सचिव राकेश कुमार को दिए व मौके पर मौजूद सरपंच राजेंद्र सिंह व स्वच्छता टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में सरपंच, पंच, स्कूल स्टाफ, आंगनवाड़ी वर्कर, पंचायत विभाग के कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य कोई भी विभाग का कर्मचारी नही पहुंचा। इस मौके पर सरपंच राजेन्द्र सिंह, ग्राम सचिव राकेश कुमार, देवेन्द्र नम्बरदार, मुख्याध्यापक सुरेन्द्र सहित स्कूल स्टाफ, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नशीली दवाओं का खतरा रोकने के लिए पुलिस चलाएगी अभियान : एसपी लोकेन्द्र सिंह

मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने किया केस दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में वैदिक यज्ञ यात्रा निकाल किया वैदिक सैनिटाइजेशन, मास्क बांटकर किया लोगों को जागरुक

Jeewan Aadhar Editor Desk