हिसार

शतरंज में कलाम व चाणक्य हाऊस बने विजेता

आदमपुर (अग्रवाल)
मस्तिष्क को कसरत करवाने के लिए शतरंज सबसे उत्तम साधन है। यह बात मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल की निर्देशिका मनीषा जांगड़ा ने इंटर हाऊस शतरंज व लूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ कर उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कही। शिव कालोनी स्थित मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में मंगलवार को इंटर हाउस चैस तथा लूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता संयोजक विकास पूनियां व मुकेश सांखला ने बताया कि लूडो प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से 5वीं तक के 110 बच्चों व चैस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से 10वीं तक के 80 बच्चों ने हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शतरंज के जूनियर वर्ग में कलाम हाऊस से कार्तिक तथा सीनियर वर्ग में चाणक्य हाऊस से प्रद्युम्न विजेता रहा। जबकि लूडो में भविष्य, भूमिका, निष्ठा व गौतम ने बाजी मारी। सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर में आकर अग्रोहा, भट्टू, भूना, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा के लोग भी हुए नाचने को मजबूर—जानें विस्तृत जानकारी

बालसमंद व हिंदवान में पोषण माह के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

पर्यावरण प्रदूषण ने कोरोना महामारी के संकट को और अधिक चुनौतीपूर्ण किया : उपायुक्त