हिसार

रैैली में की गई घोषणाओं पर हो रहे है काम: कैप्टन भूपेंद्र सिंह

आदमपुर,
आम जनता को अपने कार्यों के लिए चंडीगढ़ न जाना पड़े, इसके लिए सी.एम. विंडो का प्रावधान किया गया है। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी बिजली, पानी, सडक़, गलियों, स्कूल या अन्य सार्वजनिक या व्यक्तिगत समस्याओं को सीधे पहुंचा सकता है। ऐसे में शिकायतकर्ता को अब मुख्यमंत्री से मिलने के लिए चंडीगढ़ जाने की आवश्यकता नहीं रही है। यह बात मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. कैप्टन भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को आदमपुर हलके के गांव सदलपुर, चबरवाल, खारा बरवाला, चूली कलां, चूली बागडिय़ान, चूली खुर्द में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आम जनता सरकारी कार्यालयों में अपने काम बगैर किसी परेशानी के करवा सके, इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक विभाग के लिए निगरानी समितियां बनाई हुई हैं। उन्होंने कहा कि सी.एम. विंडो के माध्यम से प्राप्त समस्याओं का निपटारा किया जा रहा हैं। इसके लिए मॉनिटरिंग कमेटी को विशेष हिदायतें भी दी गई हैं, ताकि मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य सी.एम. विंडो की शिकायतों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति अधिकारियों व आम जनता के बीच सेतु का काम कर रही है। कैप्टन भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करवाने के लिए अधिकारियों को विशेष हिदायतें दी गई है, ताकि निर्धारित समय पर वे अपना काम कर सकें। प्रदेश के अन्य हलकों के साथ-साथ आदमपुर हलके में भी मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा की गई घोषणाओं पर काम शुरू हो चुका है। इनमें से 70 से 80 से करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च भी हो चुके है। हलके में कोई भी समस्या नही रहने दी जाएगी और घोषणाओं से ज्यादा के विकास कार्य होंगे। इस मौके पर मार्कीट कमेटी चेयरमैन सुखबीर डूडी, मुनीश ऐलावदी,प्रधान दलीप सैन सदलपुर, जिला पार्षद हंसराज जाजूदा, सरपंच चंद्रशेखर जाजूदा, सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र साहू, मांगेराम टाक, रामचंद्र जाजूदा, आनंद डूडी, सीताराम आदि मौजूद रहे।

Related posts

असरावां में अनियमितताओं को लेकर सरपंच के खिलाफ दी शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk

‘नो योअर एचबी’ अभियान के तहत 121 महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य जांचा

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान फसलों में आग लगा देंगे लेकिन घर वापिस नहीं जाएंगे : टिकैत

Jeewan Aadhar Editor Desk