हिसार

शिक्षा मंत्री व ओ.एस.डी. से मिला गफ्फा का प्रतिनिधिमंडल

आदमपुर,
विभिन्न मांगों को लेकर गवर्नमैंट पालीटैक्निक गैस्ट फैकल्टी एसोसिएशन (गफ्फा) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. भूपेश्वर दयाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल समुंद्र सिंह, योगेश पातड़, केवल खटकड़, सुनील यादव, विनेाद, सतीश, बलराज व प्रवक्ता मोहित जिंदल ने बताया कि पालीटैक्निक एक्सटैंशन लैक्चरर्स और इंस्ट्रक्टर की विभिन्न मांगों को लेकर वे पिछले कई सालों से प्रयासरत है। अन्य मांगों व स्थाई वेतन को लेकर वे शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. भूपेश्वर दयाल से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सौंपा और प्रदेश के राजकीय कालेज के एक्सटैंशन लैक्चरर्स को स्थाई वेतन देने के निर्णय का स्वागत किया। सदस्यों का कहना था कि उन्हें आस है उनकी मांगों को भी सरकार द्वारा जल्द मान लिया जाएगा। इसके बाद शिक्षा मंत्री व ओ.एस.डी. ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Related posts

जिला अध्यक्ष बनने पर विरेन्द्र सोनी ने कै. भूपेन्द्र को दी बधाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार के माइयड़ टोल प्लाजा पर क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी रहा

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर डेरा अनुयायियों ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 120 यूनिट हुआ खून दान

Jeewan Aadhar Editor Desk