हिसार

शिक्षा मंत्री व ओ.एस.डी. से मिला गफ्फा का प्रतिनिधिमंडल

आदमपुर,
विभिन्न मांगों को लेकर गवर्नमैंट पालीटैक्निक गैस्ट फैकल्टी एसोसिएशन (गफ्फा) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. भूपेश्वर दयाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल समुंद्र सिंह, योगेश पातड़, केवल खटकड़, सुनील यादव, विनेाद, सतीश, बलराज व प्रवक्ता मोहित जिंदल ने बताया कि पालीटैक्निक एक्सटैंशन लैक्चरर्स और इंस्ट्रक्टर की विभिन्न मांगों को लेकर वे पिछले कई सालों से प्रयासरत है। अन्य मांगों व स्थाई वेतन को लेकर वे शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. भूपेश्वर दयाल से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सौंपा और प्रदेश के राजकीय कालेज के एक्सटैंशन लैक्चरर्स को स्थाई वेतन देने के निर्णय का स्वागत किया। सदस्यों का कहना था कि उन्हें आस है उनकी मांगों को भी सरकार द्वारा जल्द मान लिया जाएगा। इसके बाद शिक्षा मंत्री व ओ.एस.डी. ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Related posts

मंडी आदमपुर का जल्दी ही बदल जायेगा नक्शा, मेन बाजार होगा मंदा तो एडिशनल मंडी में चमकेगा धंधा

आदमपुर : बदली धरती—बदली मिट्टी, कपास की पैदावार और कॉटन व्यापार लगेगा बड़ा झटका

किसानों की दशा सुधारने के लिए सेवा व समपर्ण भाव से काम करें वैज्ञानिक : कुलपति समर सिंह