रोहतक हरियाणा

लघुसचिवालय के सामने फायरिंग, पुलिस सब इंस्पेक्टर व युवती की मौत

रोहतक,
लघुसचिवालय के समाने पुलिस सब इंस्पेक्टर और एक युवती को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक पुलिस कर्मी करनाल निवासी नरेंद्र था वहीं मृतक युवती ममता रोहतक के हिसार रोड की रहने वाली थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में पुलिस सब इंस्पेक्टर और महिला को गोली लगी। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक सिंहपुरा के समीन उर्फ सोमी के साथ मृतक युवती ने लव मैरिज की थी। इस मामले में युवती नाबालिग थी, इसके चलते पुलिस ने युवती ममता के पति सोमी को जेल भेज दिया था। वहीं ममता को नाबालिग होने के चलते करनाल के नारी निकेतन भेजा था।

आज करनाल से पुलिस कर्मचारी नरेंद्र कुमार ममता को रोहतक में गवाही के लिए लेकर आया था। चर्चाएं है कि युवती की लव मैरिज की वजह से उसके परिजन नाराज थे। युवती के पिता पर ही फायरिंग करने और हत्या करने का आरोप लगा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गैंगरेप : फरीदाबाद की बेटी के दो गुनहगारों को पुलिस ने राजस्थान से दबोचा

फतेहाबाद, भिवानी तथा रेवाड़ी में फसल खराबे की भरपाई की राशि जारी

जींद की धरती पर लिखा जायेगा 23 जनवरी को एक नया अध्याय, जींद में वर्षों तक याद रखी जायेगी 23 जनवरी