फरीदाबाद हरियाणा

चलती ट्रेन से कूद कर भतीजी को बचाया

फरीदाबाद
फरीदाबाद स्टेशन पर एक युवती अपनी 5 साल की भतीजी को बचाने के लिए चलती ट्रेन के बीच कूद गई। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन को रुकवाया और बुआ-भतीजी को बीके में भर्ती कराया। दोनों होडल से फरीदाबाद आई थीं। ट्रेन से उतरते वक्त धक्का लगने से भतीजी ट्रेन और प्लैटफॉर्म के बीच गिर गई थी। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है।
जीवन आधार न्यूज मोबाइल APP का डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करे।
एसजीएम नगर की रेनू अपनी भतीजी रिंकी (5) के साथ होडल में रहने वाली अपनी बहन के घर से लौट रही थी। वह कोसीकलां-गाजियाबाद ईएमयू से फरीदाबाद सुबह करीब 9:25 बजे पहुंची। रेनू ने अपने भतीजे रवि को स्टेशन पर बुलाया था। ट्रेन के रुकने पर उसने पहले रिंकी को उतारा, इसके बाद वह खुद उतरने लगी। भतीजे रवि ने बताया कि उस समय काफी भीड़ थी। ट्रेन में चढ़ने वालों की भीड़ से रिंकी को धक्का लगा और वह दो डिब्बों के बीच वाले गैप से रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी।
रवि के अनुसार, ‘इसी दौरान ट्रेन चल दी। रिंकी को बचाने के लिए रेनू भी चलती ट्रेन के बीच कूद गई। अफरातफरी देख स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों ने ट्रेन को रुकवाया। इसके बाद रेनू और रिंकी को बाहर निकाल कर बीके हॉस्पिटल के लिए भेजा।’ वहीं आरपीएफ पोस्ट के एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों के चलती ट्रेन से उतरने के कारण यह दुर्घटना हुई। इसके चलते दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों का इलाज बीके में चल रहा है।

Related posts

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

गुरुग्राम में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

Jeewan Aadhar Editor Desk

घायल को सड़क पर कहराते देख मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल