आदमपुर (अग्रवाल)
शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में अलसुबह से ही श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारों में नजर आए। सीसवाल धाम मंदिर कमेटी द्वारा जगराते व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर में जुटी भारी भीड़ ने मेले में लगी विभिन्न प्रकार की स्टालों व झूलों का भी जमकर आनंद लिया। इससे पहले जगराते का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक कुलदीप बिश्नोई ने ज्योत प्रज्जवलित कर किया जबकि अध्यक्षता हिसार से समाजसेवी अंजनी खारिया वाले ने की। जगराते में बाहर से आए कलाकारों ने भजन व झांकियां पेश कर उपस्थितजनों का मनमोह लिया। अतिथियों को मंदिर कमेटी के प्रधान घीसाराम जैन, तरसेम गोयल, श्यामलाल जैन, व्यापार मंडल प्रधान लीलाधर गर्ग, सुभाष अग्रवाल, प्रदीप महेश्वरी, अनिल सिंगला, रोहताश अग्रवाल, राकेश शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मौके पर नायब तहसीलदार ललित जाखड़, रानिया बी.डी.पी.ओ. अनिल कुमार, प्रदीप बैनीवाल, प्रीतम जैन, विपिन गोयल, राजाराम खिच्चड़, मखनलाल गोयल, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, मांगेराम सिंगला, दीनदयाल गोयल, राजकुमार गोयल, गौरव मेहमा, रोहताश सैनी, पटवारी भजनलाल, सरपंच घीसाराम लुगरिया, सरपंच जगदीश सैनी, दलीप बैनीवाल, सुरेश भादू, देवीलाल सांवक, हनुमान नोखवाल, धर्मपाल नोखवाल, विपिन, रायसिंह डूडी, राजेंद्र सैनी, अशोक कथूरिया, बबलू ढूकिया सहित हजारों श्रद्धालु मौैजूद रहे।