फतेहाबाद

911 दिव्यांगजनों को दिए गए 71 लाख रुपये के निशुल्क सहायक उपकरण

टोहाना (नवल सिंह)
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा है कि वर्तमान सरकार समाज के सभी वर्गों के प्रति संवेेदनशील है और इसी संवेदनशीलता के चलते सरकार ने अपने अभी तक के कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय लिए है।
वे शनिवार को रेलवे रोड स्थित नई अनाज मंडी में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने की। समारोह में 911 दिव्यांगजनों को 71 लाख 2 हजार रुपये के सहायक उपकरण एवं कृत्रिंम अंग वितरित किए, इनमें ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, श्रवण मशीनें, वॉकिंग किट, सीपी चेयर, ब्रेल किट व केन, क्रच, रोलाटर, एल्बो क्रच व अन्य अत्याधुनिक उपकरण शामिल है।
सरकार ने जर्मनी व इंग्लैंड से किया समझौता:-
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि दिव्यांगों को किसी की दया की जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ अपनों की सहायता व प्यार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से पहले दिव्यांगजनों को पुराने जमाने के उपकरण मिलते थे, अब उसको समाप्त करके आधुनिक उपकरण उपलद्ब्रध कराये जा रहे हैं। सरकार ने इस दिशा में जर्मनी व इंग्लैंड से समझौता करके वहां की तकनीकी के उपकरण कानपुर की एलिक्वको कंपनी में बनवाकर उपलब्ध कराना शुरू करा दिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने अब यह सुनिश्चित कर दिया है कि गरीब वर्ग के 60 साल की उम्र पार करने वालों कम सुनाई पडऩे पर बीटीइ कान की मशीन, आंखों के लिए चश्मा तथा दांत गिरने पर वापिसी लगवाने की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने ने कहा कि देश के सभी दिव्यांगजनों को सुगक्वय भारत अभियान के तहत यूनिवर्सल आई कार्ड बनाकर दिए जाएंगे, ताकि कोई भी विकलांग किसी भी राज्य में जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि अब तक 300 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में 6500 के लगभग ऐसे कैंप लग चूके है।
दिव्यांगजनों का नौकरियों व शिक्षण संस्थान में आरक्षण का कोटा बढ़ाया:-
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने नया बिल पारित कर भारत सरकार की नौकरियों में दिव्यांगजनों का कोटा 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया है। इसी प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में यह लाभ पहले सात तरह के दिव्यांगों को मिलता था अब 21 तरह के दिव्यांगों को मिल रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा में 100 प्रतिशत दिव्यांग लडक़ी ईरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पैरा ओलंपिक में दिव्यांगजनों ने 4 गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
दिव्यांगजनों को मिलेगी अत्याधुनिक मोटराइजड साईकिल:-
उन्होंने कहा कि जल्द ही बैटरी वाली 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को लगभग 35 हजार रुपये के कीमत की मोटराइजड साईकिल उपलद्ब्रध करवाई जाएंगी। इसके लिए कुछ दिव्यांगों ने तो पंजीकरण करवा रखा है तथा जिन दिव्यांगों ने पंजीकरण नहीं करवाया है, वे दिव्यांग जिला रैडक्रॉस कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाएं।
जिला के 5 साल तक के सभी बच्चों का होगा कोकलियर इक्वपलांट:-
केंद्रीय राज्य मंत्री ने फतेहाबाद जिला के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिला में 5 साल तक के ऐसे मूकबधिर बच्चे हैं जो सुन नहीं पाते और न ही बोल पाते हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा 6 लाख रुपए तक कोकलियर इक्वपलांट निशुल्क उपलब्ध करवाएं जाएंगे। देश में अभी तक 1300 बच्चों का कोकलियर इक्वपलांट करवाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने इस दिशा में विशेष प्रयास किए है और भविष्य में जिला के ऐसे सभी बच्चों का कोकलियर इक्वपलांट निशुल्क करवाया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा की धरती पर इतना बड़ा निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह पहली बार हो रहा है। इस कैंप का मुक्चय उद्देश्य यह है कि दिव्यांगजन किसी सामान के लिए दूसरे पर आश्रित न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। दिव्यांगजनों के लिए सरकार ने 21 प्रकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित करने का कार्य किया है। इन योजनाओं का फायदा उठाकर दिव्यांगजन अपने परिवार का बोझ न बनकर परिवार को पालने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा हजारों कैक्वपों का निशुल्क आयोजन करके करोड़ों दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। आयोजित इन कैक्वपों में भाजपा के विधायक, सांसद, मंत्रीगणों ने बढ़चढक़र भाग लेकर दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भवन निर्माण में कार्य करने वाले श्रमिकों को लगभग 8 करोड़ रुपये की धनराशि देने का काम किया गया है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों की मदद करती है और उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को क्रियांवित किया गया है। इन योजनाओं का लाभ देश व प्रदेश के करोड़ों लोगों को मिला है। उन्होंने कहा कि टोहाना उपमंडल के गांव ललौदा की पांच वर्षीय बच्ची जो जन्म से ही सुनने व बोलने में असमर्थ थी। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण लाल गुर्जर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से उस बच्ची को कोलियर इक्वपलांट करवाया गया जिस पर साढ़े 6 लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई और आज वह बच्ची बोल व सुन रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निस्वार्थभाव से दिव्यांगजनों के लिए जो सेवा का कार्य किया है, उसके लिए वे बधाई के पात्र है।
इस मौके पर चैयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा देश व राज्य में अनेक ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे संबंधित वर्ग के लोगों का कल्याण हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम उपकरण देने की अलग-अलग लगभग 31 योजनाओं को क्रियांवन किया है। इन योजनाओं से अनेक दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचा है। दिव्यांगजन समाज का अह्म हिस्सा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष वेद फुलां ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन के 40 वर्षों में दिव्यांगजनों के लिए ऐसा आयोजन पहली बार देखा है। इस आयोजन के लिए भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व युवा एवं ऊर्जावान प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से समाज को नई प्रेरणा मिलेगी और दिव्यांगजनों को हौंसला वृद्धि मिलेगी।
समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने दिव्यांगजनों से संवाद स्थापित किए और उनकी समस्याओं को सुना। निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में चेयरमैन बलवान सिंह, एसडीएम सरजीत नैन, डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री रिकूंमान, राजेश सिंधानी, आत्मा राम बिश्नोई, बलदेव ग्रोहा, नप चेयरमैन कुलदीप सिंह, जयदीप बराला, कृष्ण नैन, जिले सिंह बराला, चेयरमैन हरविंद्र लाली, रविंद्र मेहता, मंडल अध्यक्ष सुभाष गर्ग, चंद्र लाल सोनी, वेद जांगडा, सरदारी लाल शर्मा, बलकार अमानी, सुभाष गर्ग, हरमेश शर्मा, राजेश भांभू, प्रमोद बैनीवाल, बलविंद्र सैनी, राजेन्द्र डांगरा, होशियार सिंह, जयबीर मुंड, मक्खन बिश्नोई, बीडीपीओ नरेन्द्र कुमार, सीएमओ मनीष बंसल, रैडक्रास सचिव नरेश झांझड़ा, रामजीलाल, एलिक्वको कंपनी के युनिट हैड रमेश चंद, सहायक मैनेजर ईशविंंदर सिंह, अशोक कुमार, एसके रथ, शिवम सिंह, दयानंद सहित बड़ी संक्चया में क्षेत्र के गणमान्य व्यञ्चित व दिव्यांगजन और उनके परिजन उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

महिला एवं बाल विकास विभाग लोगों को उपलब्ध करवा रहा निशुल्क मास्क

चोर का महंगी बाइक पर आया दिल, सस्ती बाइक को छोड़ महंगी ले उड़ा

एसडीएम ने स्लम एरिया में जरूरतमंदों को बांटा सूखा अनाज