हिसार,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 21 सरकारी डाइट से जेबीटी बंद करने के निर्णय का विरोध करते हुए इसे आम व गरीब तबके के छात्रों के साथ अन्याय बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निजी हाथों में खेल रही है और विभिन्न स्तरों पर विभागों में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्राइवेट कॉलेजों से जेबीटी करना गरीब व मध्यम वर्ग के छात्रों के लिए मुमकिन नहीं है, क्योंकि सरकारी कॉलेजों की तुलना में निजी कॉलेजों में खर्च कई गुणा ज्यादा है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भाजपा छात्र हितों की बात तो करती है, लेकिन सरेआम छात्रों के हितों पर तानाशाही फैसलों की तलवार चला रही है। एक ओर जहां सरकारी स्कूलों, सरकारी कॉलेजों की खस्ताहाल को सुधारने की दिशा में भाजपा कोई कदम नहीं उठा रही है, वहीं निजीकरण को बढ़ावा देकर सरकारी कॉलेजों के अस्तित्व को ही खत्म करने की साजिश रच रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास के दावे कागजी तथा घोषणाएं पूरी तरह से झूठी हैं। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार आंकड़े दर्शाते हैं कि पिछले 4 वर्षों के दौरान भाजपा ने राज्य में एक भी नया सरकारी अस्पताल नहीं खोला। पहले से स्थित सरकारी अस्पतालों, सरकारी स्कलों तथा सरकारी कॉलेजों में बुनियादी जरूरतें उपलब्ध करवाने की दिशा में भी इस सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए।