हिसार

रोडवेज की राज्यव्यापी हड़ताल की तैयारियां तेज, सम्मेलन बुलाया

हिसार,
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने 5 सितम्बर को की जाने वाली राज्यव्यापी हड़ताल की तैयारियां तेज कर दी है। इसके तहत हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने 19 अगस्त को हिसार में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया है वहीं सहयोगी संगठन ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन इस बारे में चंडीगढ़ में सम्मेलन कर चुकी है।
5 सितम्बर की राज्यव्यापी हड़ताल की तैयारियों के लिए 19 अगस्त को हिसार में सम्मेलन किये जाने बाबत हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्यव्यापी हड़ताल की तैयारियों पर चर्चा करते हुए 19 अगस्त के सम्मेलन में अधिक से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए विचार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी राज्य प्रधान कुलदीप पाबड़ा, डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई एवं वरिष्ठ नेता सुभाष ढिल्लो ने कहा कि राज्य सरकार ने संगठन से अब हुई बातचीत व उन बातचीत में मानी गई मांगों को पूरी तरह से लागू नहीं किया है, जिससे कर्मचारियों में रोष है।
यही नहीं, कर्मचारियों के रोष को और ज्यादा भड़काने के लिए सरकार 700 निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत चलाकर विभाग को बर्बादी की तरफ धकेल रही है, जिसे कदापि सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने सरकार को मानी गई मांगे लागू करने के लिए अनेक मौके दिये लेकिन सरकार ने मानी गई मांगे लागू करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया, उल्टा आये दिन कोई न कोई कर्मचारी विरोधी व विभाग विरोधी फैसला लागू करने का प्रयास किया, जिससे कर्मचारियों में लगातार रोष फैलता रहा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि 5 सितम्बर को की जाने वाली हड़ताल ऐतिहासिक होगी, जिसकी तैयारी के लिए 19 अगस्त को हिसार में संगठन का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया है।
सम्मेलन में हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के अलावा ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। इस बार कर्मचारी आश्वासन से नहीं बल्कि मानी गई मांगे लागू करने तथा किलोमीटर स्कीम का फैसला वापिस लेने के बाद ही मानेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मशाला कर्मियों की भर्ती, तकनीकी स्केल व एसीपी के लाभ, ओवरटाइम की स्थाई नीति व पंजाब के समान वेतनमान सहित अन्य मसलों पर सम्मेलन में विचार किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से उपरोक्त के अलावा राजबीर पंघाल, धर्मपाल बूरा, सतपाल डाबला, सुभाष किरमारा, दर्शन जांगड़ा, राजेश मुकलान, अनूप सहारण, जोगेन्द्र लांबा, रमेश गिल, अशोक कुमार, गुलशन कुमार, धर्मबीर शर्मा, अमरलाल, हांसी उप केन्द्र से अनिल कुमार, कुलदीप बगला, धर्मबीर, प्रवीण दुहन, दारा सिंह, रोहताश कोहली व राजेन्द्र जांगड़ा सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

22 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

महिला को कचरी चुनने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी

टिड्डी दल : आदमपुर में ग्राम स्तर पर जल्द गठित होगी कमेटियां