हिसार

श्री श्याम चरण सेवा समिति की सात दिवसीय समस्त कल्याण यात्रा का शुभारंभ

हिसार,
श्री श्याम चरण सेवा समिति की हिसार से द्वारिका तक सात दिवसीय “समस्त कल्याण यात्रा” का शुभारंभ आज से हुआ। समिति के सदस्यों सहित अन्य श्रद्धालुओं को लेकर समिति के प्रधान विनोद बंसल के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा का आज डी एन कालेज रोड स्थित डाक्टर नेक्स्ट हैप्पीनेस ऐंड वेलनेस काउंसिलिंग रिसर्च सेंटर पर एक सादे समारोह में सजग व यज्ञ-हवन विश्व कल्याण के अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने महामंत्र गायत्री मंत्र उच्चारण करते हुए शुभारंभ किया। इस अवसर पर समिति की ओर से समिति के संरक्षक के तौर पर सत्य पाल अग्रवाल को सम्मानित भी किया गया। समिति के महासचिव विजय सिंगला ने बताया कि श्री श्याम चरण सेवा समिति के प्रधान विनोद बंसल द्वारा पर्यावरण शुद्धि, स्वास्थ्य व आत्म कल्याण हेतु संस्कृति, यज्ञ-हवन व धर्म के लिए “ओन डिजायर फ्लाई” के तहत मार्च 2021 से आरंभ की गई नानस्टाप प्रचार प्रसार एवं सेवा करने के 365 दिन पूर्ण होने पर इस यात्रा का आयोजन किया गया है।
श्री श्याम चरण सेवा समिति के प्रधान विनोद बंसल ने बताया कि प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ से आरंभ होकर द्वारिका, नागेश्वर धाम,बड़केश्वरम व बेट द्वारका सहित अन्य धार्मिक स्थलों से होती हुई यात्रा का समापन 29 मार्च को होगा।

Related posts

आदमपुर : बोगा मंडी में अनाज मंडी के व्यापारी सहित 6 कोरोना पॉजिटिव मिले

एचएयू के बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय जबकि होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए 5291 विद्यार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब खुलने लगे सौगातों के पिटारे, लूट सके तो लूट

Jeewan Aadhar Editor Desk