आदमपुर (अग्रवाल)
ढाणी सीसवाल के सरपंच प्रतिनिधि पर कार में सवार होकर आए चार युवकों ने हमला कर दिया। मौके पर लोगों के आ जाने से हमलावर अपनी कार को वहीं पर छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सरपंच प्रतिनिधि कमलेश सैनी ने बताया कि वह वीरवार शाम को वह अपने घर में थे। इतने में कार में सवार होकर नशे में धुत चार युवक आए मारपीट करने लगे। युवकों ने लठों से जब हमला किया तो शोर मचाने पर आसपास मौहल्ले के लोग आ गए। सरपंच प्रतिनिधि ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों की कार से चाबी निकाल ली।
लोगों को आता देख हमलावर कार को वहीं छोडक़र फरार हो गए। हमले की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लिया। घायल कमलेश को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस को कार में बीयर-शराब की बोतलें व लाठी-डंडे मिले है। जांच अधिकारी सत्यभान ने बताया कि पुलिस ने आरोपित संजय, राजबीर, रवि व गोगाराम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
previous post