हिसार

हिसार से दिल्ली के बीच चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन, सफर होगा महज 90 मिनट का

हिसार(पूनिया)
हिसार से दिल्ली तक की सुपरफास्ट ट्रेन को लेकर रेल मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय परियोजना शुरू की है, जिसमें इस रूट पर एलिवेटेड रेल लाइन बनाई जाएगी।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य हिसार और दिल्ली के बीच यात्रियों को तेजी से और आसानी से संचार करना है। यह नई रेलवे लाइन बनाने से हरियाणा के शहरी इलाकों का विकास भी होगा और दिल्ली IGI एयरपोर्ट और हिसार एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।

वर्तमान में, दिल्ली से हिसार के बीच की दूरी सामान्य रेल द्वारा चार घंटे लगती है। इस नई एलिवेटेड रेल लाइन के द्वारा, इस सफर का समय केवल पौने दो घंटे तक कम होगा।

इसके अलावा, यदि दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर वायु यातायात अधिक होता है, तो कुछ वायुयात्रा हिसार एयरपोर्ट पर डायवर्ट की जा सकेगी। इससे हिसार एयरपोर्ट को भी एविएशन हब के रूप में विकसित किया जा सकेगा।

Related posts

26 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान दर्शन कौशिक को भार्या शोक

Jeewan Aadhar Editor Desk

किशोरी लाल नागपाल के निधन पर कला जगत में शोक की लहर