आदमपुर (अग्रवाल)
गांव काबरेल के सरपंच धर्म सिंह पर हमला कर मारपीट करने के 4 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपितों ने स्वीकारा की सरपंच पर दबाब बनाने के चलते खुद ही झोंपड़ी के आग लगा दी थी।
थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपित आदमपुर भादरा रोड निवासी पोकर, काबरेल निवासी विनोद व भगवानदास और डोभी निवासी रतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकारा की 21 अगस्त की रात को उन्होंने झोंपड़ी से जरुरी सामान बाहर निकालकर आग लगा दी थी और मौके से फरार हो गए थे।
अगले दिन भाट समुदाय के लोगों ने पुलिस पर दबाब बनाने के लिए सरपंच व अन्य पर झोंपड़ी में आग लगाने के आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। पुलिस इस मामले के अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

