विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए राशन किट भी भिजवाई
हिसार,
मां भ्रामरी देवी बनभौरी धाम ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक से विचार-विमर्श करके ट्रस्ट पदाधिकारियों ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालचय में प्रोजेक्ट अधिकारी पिंकी यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त के निजी सचिव रमेश फोगाट को तापमान मापक यंत्र प्रदान किया। इसके अलावा ट्रस्ट पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए राशन किट भी भिजवाई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुशील कौशिक, अन्वेष यादव, मंडल अध्यक्ष बलजीत फोगाट, सरपंच सियाराम सरपंच, संदीप धायल, सरपंच लीलूराम, सरपंच सतपाल सुथार, सरपंच राकेश गांधी, मोहन शर्मा आजाद नगर एवं विभिन्न गांवों के सरपंच उपस्थित रहे। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया और कहा कि लॉकडाऊन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए राशन वितरण करवाया ताकि कोई भी गरीब व जरूरतमंद भूखा न रहे।
ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र कौशिक के अनुसार आज भी किसी जरूरतमंद के लिए राशन की किटें जिसमे आटा, तेल, दाल, चावल, चीनी मसाले इत्यादि होते हैं, वह ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मां भ्रामरी देवी की कृपा से ट्रस्ट की ओर से यह सेवा कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें समस्त सेवादार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में ट्रस्ट द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस दौरान सुरेन्द्र कौशिक के साथ उनकी टीम राजकुमार भारद्वाज, प्रधान ब्राह्मण सभा, सुशील कुमार, राजकुमार गौड़, जया पूनिया, शिवकुमार कौशिक, सत्यवीर कौशिक, राजेश कौशिक, सुरेश कौशिक, श्यामलाल कौशिक व रामनिवास कौशिक, योगेंद्र शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित थे।