हिसार

तलवंडी राणा के ग्रामिणों ने मुंडन करवाकर जताया वैकल्पिक मार्ग नहीं दिए जाने का विरोध

पांच ग्रामीणों ने धरनास्थल पर मुंडन करवा जताया रोष

हिसार,
तलवंडी राणा रोड बचाओ संघर्ष समिति के धरने पर रोड बन्द करने के विरोध में गांव के पांच आदमियों ने बालों का मुंडन करवाकर रोष व्यक्त किया। मुंडन करवाने वाले ग्रामिणों में किशन हाकला, लीला राम कोहली, जोगिंद्र मनकस, कृष्ण मुक्कड़ व महावीर बटार में शामिल रहे। संघर्ष समिति के प्रधान एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली ने बताया कि आज धरना 10वें दिन भी जारी रहा।
धरने की अध्यक्षता कर रहे ओ.पी. कोहली ने कहा कि सरकार ग्रामिणों की मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है जिससे ग्रामिणों में रोष व्याप्त है। आज रोष स्वरूप 5 ग्रामिणों ने अपना मुंडन करवाया और सरकार से तुरंत तलवंडी राणा व आसपास के गावों के लिए सबसे छोटा वैकल्पिक मार्ग दिए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि धरने पर लगातार विभिन्न राजनीतिक, समाजिक संगठनों, गणमान्य व्यक्तियों व ग्रामिणों का समर्थन मिल रहा है और ग्रामीण पूरे जोश के साथ धरने पर डटे हुए हैं। सरकार को वर्तमान मार्ग बंद करने से पहले वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि हमें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े लेकिन ग्रामिणों की सुविधा व जरूरत को दरकिनार करते हुए वर्तमान सडक़ मार्ग को बंद किया जा रहा है जो कि ग्रामिणों के साथ अन्याय है। इस रोड पर पडऩे वाले अनेक गांवों के हजारों लोगों को यह रोड बंद होने से भारी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा और अनेक लोगों के काम धंधे चौपट हो जाएंगे।
कोहली ने कहा कि आज ग्रामिणों के धरने को 10 दिन हो चुके हैं मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक वैकल्पिक मार्ग की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है जिससे आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। गत दिवस विधायक डॉ. कमल गुप्ता को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने मांग उठाई कि सरकार बिना किसी देरी के तलवंडी राणा व आसपास के ग्रामिणों के लिए एयरपोर्ट की दीवार के साथ-साथ सबसे छोटा वैकल्पिक मार्ग दे ताकि ग्रामिणों की मुश्किलें कम हों।
आज धरने पर कांग्रेस नेता राजेश सन्दलाना, पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष संजय बूरा, आम आदमी पार्टी के नेता जगदीश तायल व जुगलान, बीड़ बबरान, पाबड़ा, खेदड़ के ग्रामीणों ने धरने पर आकर अपना समर्थन दिया।

Related posts

गौ अभयारण्य से दुधारू पशु छुड़ाने पर देने होंगे 11 हजार रुपये : निगम आयुक्त

प्रणामी संत सदानंद जी महाराज 10 मार्च को आदमपुर में

कोेहरे के चलते पिकअप आपस में टकराई, एक युवक की मौत—दो घायल