हिसार

जिसको समझा मेहमान,वो निकला शैतान

आदमपुर।
शहर मेंं एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकृत्य का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़ित बच्चे के पिता का दोस्त है और आदमपुर क्षेत्र के ही एक गांव का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने कहा कि बुधवार की रात उसके पिता का दोस्त उनके घर पर आया। रात को खाना खाने के बाद वह उनके घर पर ही रुका। देर रात करीब 2 बजे उक्त व्यक्ति पीड़ित की चारपाई पर आ गया और उसके साथ कुकृत्य किया, और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार सुबह पेट में तेज दर्द होने पर उसने अपने पिता को मामले की जानकारी दी। इस दौरान आरोपी घर से फरार हो गया। पीड़ित को आदमपुर अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

Related posts

आदमपुर की आरजू सुथार ने नीट परीक्षा में पाई 1340वीं रैंक

आदमपुर: संत नामदेव जंयती समारोह में डिप्टी स्पीकर ने संत नामदेव भवन की रखी आधारशिला

रविवार को हिसार में एक साथ मिले 17 कोरोना पॉजिटिव केस, सम्पर्क में आने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी