हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने छेड़खानी को लेकर करवाया सर्वे

चंडीगढ़— हरियाणा पुलिस ने महिलाओं के अपराध को लेकर अपने स्तर पर एक सर्वे करवाया है।  आॅनलाइन सर्वे में 28,529 लोगों ने भाग लिया।   ADGP ओपी सिहं ने बताया कि सर्वे का मकसद महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाओं की हकीकत जानना है, ताकि पुलिस इसको लेकर एक्शन प्लान तैयार कर सके। सर्वे के अनुसार छेड़खानी की सबसे अधिक घटनाएं स्कूल, कॉलेज तथा आॅफिस जाते समय रस्तों में होती हैं। सर्वे में शामिल 85 प्रतिशत लड़कियों ने छेड़खानी को ड़रावनी बताया। 40 प्रतिशत ने माना कि छेड़खानी करने वाले 2 या इससे अधिक संख्या में होते है। 34 प्रतिशत ने सर्वे में कहा है कि सादी वर्दी में महिला पुलिस को जगह—जगह तैनात किया जाना चाहिए।

Related posts

हरियाणा में 4 अगस्त से खुलेंगे कॉलेज, नवंबर तक पूरा होगा 70% पाठ्यक्रम

सावधान! आपके एटीएम का क्लोन मोबाइल ऐप पर तो नहीं—पढ़े पूरी रिपोर्ट

इंटरनेशनल इनरव्हील कल्ब के 51 साल पूरे, “आगाज- द बिगनिंग” ट्रैनिंग सेशन का आयोजन