हिसार

जाम्भाणी साहित्य अकादमी और जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने श्रीमती मैना देवी के निधन पर जताया शोक

आदमपुर (अग्रवाल)
कांग्रेस नेता समाजसेवी चौ. राजाराम खीचड़ की धर्मपत्नी श्रीमती मैना देवी के 63 वर्ष की अल्पायु में असामयिक निधन पर जाम्भाणी साहित्य अकादमी और अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने शोक जता श्रद्धा-सुमन अर्पित किये और श्री गुरुदेव जम्भेश्वर भगवान से अपने श्री चरणों में स्थान देकर सद्गति प्रदान करने एवं परिजनों को इस विषम घड़ी में यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
शोक जताते हुए जाम्भाणी साहित्य अकादमी के संस्थापक सदस्य और जीव रक्षा बिश्नोई सभा के हरियाणा मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने कहा कि श्रीमती मैना देवी एक दयावान, दानशील, हर भले काम की सहयोगी और सफल गृहिणी थी। वह भी अपने पति चौ. राजाराम खीचड़ की तरह समाजसेवा में सदैव लगी रहती थी। श्रीमती मैना देवी के निधन से उनके परिवार के साथ साथ पूरे समाज को भी अपूर्णीय श्रति हुई है। मैना देवी अपने पीछे उनके परिवार में दो बेटों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है ।
श्रीमती मैना देवी जी के निधन पर जाम्भाणी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्री कृष्णानन्द जी आचार्य, उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णलाल बिश्नोई और डा. बनवारी लाल सोऊ, महासचिव डॉ सुरेन्द्र खीचड़, श्री विनोद कुमार जम्भदास मोहन कालीराणा, ओम भादु, कृष्ण काकड़, रविपाल भादु आदि ने भी गहरा दुःख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।
इनके अतिरिक्त अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहबरामजी रोहज, कोषाध्यक्ष सुखरामजी, हरियाणा के जीव रक्षा सभा के प्रधान कामरेड रामेश्वर डेलू, हरियाणा मीडिया प्रभारी पी.एस. बैनीवाल, जिला हिसार मीडिया प्रभारी विकास लाम्बा, हिसार तहसील मीडिया प्रभारी साधुराम गोदारा, आदमपुर मीडिया प्रभारी नेकीराम भाम्भू आदि ने भी दिवंगत पवित्र आत्मा को शत शत नमन किया ।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बेसहारा गोवंश से मारपीट करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व सही धाराएं लगाने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा

Jeewan Aadhar Editor Desk

परिवहन विभाग में नहीं एक पैसे का भी घाटा : कमेटी

समाज कल्याण विभाग ने किये पांच अन्वेषकों के तबादले